History Questions in Hindi free top 20 questions

 

प्रिय छात्र आपके लिए हैं हिस्ट्री के महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चंस History Questions in Hindi जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं:-

History Questions in Hindi

1. कल्हण द्वारा रचित ‘राजतरंगिणी’ में कुल कितने तरंग (अध्याय) हैं?

A) छह

B) सात

C) आठ

D) नौ
उत्तर: C) आठ

2. तंजौर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया?

A) राजा राज II

B) राजा राज I

C) कृष्णदेव राय

D) हर्षवर्धन
उत्तर: B) राजा राज I

3. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

A) अकबर

B) बाबर

C) सिकंदर लोदी

D) इब्राहिम लोदी
उत्तर: C) सिकंदर लोदी

4. भारत में मुस्लिम राज्य का संस्थापक माना जाता है –

A) बाबर

B) मोहम्मद गौरी

C) अलाउद्दीन खिलजी

D) औरंगजेब
उत्तर: B) मोहम्मद गौरी

History Questions in Hindi

5. लाखबक्स के नाम से जाना जाने वाला कौन सा शासक था?

A) अकबर

B) कुतुबुद्दीन ऐबक

C) इल्तुतमिश

D) फिरोज तुगलक
उत्तर: B) कुतुबुद्दीन ऐबक

6. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किसके दरबार के कवि थे?

A) बाबर

B) शाहजहां

C) अलाउद्दीन खिलजी

D) जहांगीर
उत्तर: C) अलाउद्दीन खिलजी

7. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था?

A) मोहम्मद बिन तुगलक

B) बलबन

C) अलाउद्दीन खिलजी

D) फिरोज शाह तुगलक
उत्तर: D) फिरोज शाह तुगलक

8. कृष्ण देव राय किसके समकालीन थे?

A) बाबर

B) अकबर

C) शाहजहां

D) हुमायूं
उत्तर: A) बाबर

9. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्ट दिग्गज कौन थे?

A) आठ संस्कृत कवि

B) आठ फारसी कवि

C) आठ तेलुगू कवि

D) आठ हिंदी कवि
उत्तर: C) आठ तेलुगू कवि

10. बहमनी राज्य की स्थापना किसने की थी?

A) हसन बलबन

B) अलाउद्दीन हसन बलबन शाह

C) तुगलक शाह

D) इब्राहिम लोदी
उत्तर: B) अलाउद्दीन हसन बलबन शाह

11. हिंदी साहित्य का स्वर्ण काल किसे कहा जाता है?

A) रीतिकाल

B) भक्ति काल

C) आधुनिक काल

D) आदिकाल
उत्तर: B) भक्ति काल

12. कबीर की प्रमुख रचना क्या है?

A) रामचरितमानस

B) गीता

C) बीजक

D) पंचतंत्र
उत्तर: C) बीजक

13. मुगल सम्राट का अंतिम शासक कौन था?

A) अकबर

B) औरंगजेब

C) बहादुर शाह प्रथम

D) बहादुर शाह द्वितीय
उत्तर: D) बहादुर शाह द्वितीय

14. वर्ष 1526 ईस्वी में लड़ी गई पानीपत के पहले लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?

A) हुमायूं

B) शेरशाह सूरी

C) इब्राहिम लोदी

D) सिकंदर लोदी
उत्तर: C) इब्राहिम लोदी

History Questions in Hindi

15. औरंगजेब ने दक्षिण भारत में किन दो राज्यों को जीता था?

A) बीजापुर और गोलकुंडा

B) अहमदनगर और बीजापुर

C) विजयनगर और गोलकुंडा

D) मैसूर और कांची
उत्तर: A) बीजापुर और गोलकुंडा

16. सर्वाधिक हिंदू अधिकारियों को अपने दरबार में किस मुगल शासक ने रखा था?

A) बाबर

B) हुमायूं

C) औरंगजेब

D) अकबर
उत्तर: C) औरंगजेब

17. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई) किनके बीच हुई थी?

A) शिवाजी और औरंगजेब

B) मराठा और मुगल

C) पेशवा बाजीराव द्वितीय और अहमद शाह अब्दाली

D) राणा प्रताप और अकबर
उत्तर: C) पेशवा बाजीराव द्वितीय और अहमद शाह अब्दाली

18. शिवाजी का राज्याभिषेक कहां हुआ था?

A) सिंहगढ़

B) राजगढ़

C) रायगढ़

D) कोंढाणा
उत्तर: C) रायगढ़

19. कौन सा यूरोपीय देश भारत में सबसे पहले आया और सबसे देर से गया?

A) डच

B) फ्रांस

C) पुर्तगाल

D) ब्रिटेन
उत्तर: C) पुर्तगाल

20. वर्ष 1498 ईस्वी में वास्कोडिगामा भारत में कहां उतरा था?

A) मुंबई

B) कालीकट

C) मद्रास

D) कोच्चि
उत्तर: B) कालीकट

History Questions in Hindihttps://youtu.be/3ea4x-kviY4?si=4TtG4UBMptgztq2X

Leave a Comment