History Questions in Hindi

प्रिय छात्र आपके लिए हैं हिस्ट्री के महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चंस जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं:-

1. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे?

(A) तांबा

(B) कपास

(C) लोहे

(D) सोना

उत्तर: B

2. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?

(A) मोहनजोदड़ो

(B) हड़प्पा

(C) लोथल

(D) चन्हुदड़ो

उत्तर: C

3. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है?

(A) महाजन

(B) ग्राम भोजक

(C) प्रमुख

(D) सरदार

उत्तर: B

4. नंद वंश का संस्थापक कौन था?

(A) घननंद

(B) महानंदनी

(C) धनानंद

(D) महापद्मनंद

उत्तर: B

5. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?

(A) 325 ई. पू.

(B) 327 ई. पू.

(C) 326 ई. पू.

(D) 324 ई. पू.

उत्तर: C

6. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था?

(A) घननंद

(B) महापद्मनंद

(C) धनानंद

(D) महानंदनी

उत्तर: A

7. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?

(A) मौर्य

(B) शाक्य

(C) लिच्छवी

(D) मल्ल

उत्तर: C

8. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था?

(A) साइरस

(B) डेरियस

(C) जेरेक्सेस

(D) आर्टाक्सेस

उत्तर: B

9. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है?

(A) जैनों का

(B) हिन्दुओं का

(C) बौद्धों का

(D) सिखों का

उत्तर: C

10. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?

(A) अशोक

(B) धर्मपाल

(C) हर्षवर्धन

(D) समुद्रगुप्त

उत्तर: B

11. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(A) जांत्रिक

(B) मौर्य

(C) शाक्य

(D) लिच्छवी

उत्तर: A

12. महावीर की माता कौन थी?

(A) त्रिशला

(B) यशोधरा

(C) देवकी

(D) गौतमी

उत्तर: A

13. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था?

(A) तक्षशिला

(B) विक्रमशिला

(C) नालंदा

(D) उज्जैन

उत्तर: C

14. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे?

(A) सुदर्शन

(B) जमालि

(C) गौतम

(D) अनुज

उत्तर: B

15. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?

(A) मक्खलि गोसाल

(B) जमालि

(C) महावीर

(D) गौतम बुद्ध

उत्तर: A

16. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया?

(A) 1398 ई.

(B) 1402 ई.

(C) 1390 ई.

(D) 1400 ई.

उत्तर: A

17. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?

(A) सिकंदर लोदी

(B) इब्राहिम लोदी

(C) बहलोल लोदी

(D) दौलत खान लोदी

उत्तर: C

18. महमूद गजनी किस वंश का था?

(A) तुर्की

(B) यामिनी

(C) अफगान

(D) फारसी

उत्तर: B

19. शून्य की खोज किसने की?

(A) ब्रह्मगुप्त

(B) भास्कर

(C) आर्यभट्ट

(D) वराहमिहिर

उत्तर: C

20. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था?

(A) नालंदा

(B) तक्षशिला

(C) विक्रमशिला

(D) कोशाम्बी

उत्तर: D

Leave a Comment