History Questions in Hindi free top 20 questions

प्रिय छात्र आपके लिए हैं हिस्ट्री के महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चंस History Questions in Hindi जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं:-

History Questions in Hindi

1. ब्रिटिश के साथ बेसिन की संधि किस पेशवा ने की थी?
(A) बाजीराव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) बाजीराव द्वितीय
(D) माधवराव प्रथम
उत्तर: (C) बाजीराव द्वितीय

2. बंगाल का द्वैध शासन कब से कब तक चला?
(A) 1757 से 1764 तक
(B) 1765 से 1772 तक
(C) 1775 से 1780 तक
(D) 1782 से 1790 तक
उत्तर: (B) 1765 से 1772 तक

3. प्रशासनिक और अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?
(A) हैदराबाद
(B) मैसूर
(C) अवध
(D) पंजाब
उत्तर: (C) अवध

4. सांप्रदायिकता का जनक किसे कहा जाता है?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड डलहौजी
(D) मिंटो
उत्तर: (D) मिंटो

5. आदि ग्रंथ का संकलन किसने किया था?
(A) गुरु अर्जन देव
(B) गुरु नानक देव
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु गोबिंद सिंह
उत्तर: (A) गुरु अर्जन देव

6. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था?
(A) मीर जाफर
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीर कासिम
(D) शुजाउद्दौला
उत्तर: (B) सिराजुद्दौला

7. “पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया” के लेखक कौन हैं?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर: (A) दादाभाई नौरोजी

8. सितंबर 1932 में पूना समझौता किनके बीच हुआ था?
(A) महात्मा गांधी और लार्ड इरविन
(B) महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर
(C) महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी और सरदार पटेल
उत्तर: (B) महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर

9. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(D) लॉर्ड लिटन
उत्तर: (B) लॉर्ड कैनिंग

10. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?
(A) तात्या टोपे
(B) बहादुर शाह जफर
(C) कुंवर सिंह
(D) रानी लक्ष्मीबाई
उत्तर: (C) कुंवर सिंह

History Questions in Hindi 2

11. तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?
(A) रामचंद्र पांडुरंग
(B) नाना साहेब
(C) बालकृष्ण हरीचंद्र
(D) रघुनाथ राव
उत्तर: (A) रामचंद्र पांडुरंग

12. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड रीडिंग
उत्तर: (C) लॉर्ड डफरिन

13. किसने कहा था: “कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूं कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है”?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड लिटन
उत्तर: (B) लॉर्ड कर्जन

14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
उत्तर: (D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) एनी बेसेंट
(B) सरोजिनी नायडू
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) कस्तूरबा गांधी
उत्तर: (A) एनी बेसेंट

16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) एनी बेसेंट
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सरोजिनी नायडू
(D) कमला नेहरू
उत्तर: (C) सरोजिनी नायडू

17. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन थे?
(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिटन
उत्तर: (B) लॉर्ड कर्जन

18. भारतीय क्रांति की जननी किसे कहा गया है?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) मैडम भीकाजी कामा
(D) एनी बेसेंट
उत्तर: (C) मैडम भीकाजी कामा

19. होमरूल लीग की स्थापना में किनका योगदान था?
(A) दादाभाई नौरोजी और बाल गंगाधर तिलक
(B) बाल गंगाधर तिलक, एनी बेसेंट और एस. सुब्रमण्यम अय्यर
(C) महात्मा गांधी और लाला लाजपत राय
(D) एनी बेसेंट और गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर: (B) बाल गंगाधर तिलक, एनी बेसेंट और एस. सुब्रमण्यम अय्यर

20. अभिनव भारत नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना किसने की थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) भगत सिंह
उत्तर: (B) विनायक दामोदर सावरकर

History Questions in Hindi 3

Leave a Comment